सीकर में BAMS और BNYS चिकित्सा महाविद्यालय खुलेंगे अतिशीघ्र:- डॉ पटौदा

Loading

चंडीगढ़/जयपुर:–05 अप्रैल :- एडवोकेट विन्न* शर्मा+ अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—-सीकर मे BAMS और BNYS चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने हेतु सीकर मे आयी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।।

सीकर के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र जी पारिक के अथक प्रयासों से राजस्थान सरकार के बजट 2021-2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सीकर जिला मुख्यालय पर राजकीय आयुर्वेद (BAMS) व योग एवं प्राकृतिक एकिकृत चिकित्सा (BNYS) महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा के साथ ही आज *मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के प्राचार्य डाँ.महेश दिक्षित व *प्रोफेसर डॉ.अवधेश कुमार भट्ट निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर *डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा* से डाँ राजेंद्र प्रसाद राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सीकर मे 60 बैडेड आयुर्वेद चिकित्सालय संचालन हेतु विचार विमर्श किया व भवन का निरीक्षण किया गया तथा आयुर्वेद महाविद्यालय हेतु निशुल्क भूमि आवंटन हेतु चर्चा की इसी कार्य को लेकर स्थानीय वरिष्ठ विधायक राजेंद्र जी पारिक व जिला कलेक्टर से मिलने का कार्यक्रम भी निर्धारित किया जा रहा है। इस दौरान डॉ.रमेश त्रिवेदी, डाँ. योगेश मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार मीणा, डाँ.रमेश कुमार कस्वा,डाँ. बलबीर सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी मो. मकबूल अहमद शेख, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजाराम शर्मा सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163523

+

Visitors