चंडीगढ़/ पंचकूला:- 19 मार्च :-आरके विक्रमा/ करण शर्मा:– पंचकूला के सेक्टर नौ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सभागार में रविवार सायं 4:00 बजे एक प्रभावशाली भव्य समारोह में पंचकूला के जाने-माने समाजसेवी पंडित रामकृष्ण शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नारायण सेवा संस्थान प्रवक्ता के मुताबिक आत्मीय स्नेह मिलन एंड भामाशाह ओनर सेरेमनी पंचकूला में रविवार को प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में भव्यता से आयोजित की जाएगी। और इसमें विशेष रुप से अन्य समाजसेवियों जो कि नारायण सेवा संस्थान से सक्रियता से सान्निध्य में हैं। उनको उक्त अलंकार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर धर्म प्रज्ञ और समाज की अक्षुण सेवा में निस्वार्थ और निष्काम भाव से समर्पित पंडित रामकृष्ण शर्मा को भी “आत्मीय स्नेह मिलन एंड भामाशाह अवार्ड” से अलंकृत किया जाएगा!! उक्त समारोह में ट्राइसिटी के मूर्धन्य और सुधि जनों को उपस्थित होने का सौभाग्य मिलेगा। और समाज के गणमान्य लोगों से समारोह की शोभा में श्री वृद्धि होगी। और नारायण सेवा संस्थान की ट्राइसिटी की धरती पर अपनी तरह का यह समारोह अपनी निराले अनूठे और अनुकरणीय रुप में छाप छोड़ेगा।।