निर्माणाधीन है भोलेनाथ का धाम, दिल खोल के करें दान, पुण्य कर लें अपने नाम

Loading

चंडीगढ़/ मोहाली :-12 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:—  जिला मोहाली के गांव मनौली में भगवान भोलेनाथ शिव शंकर महाराज जी का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। धर्म और मानवता में विश्वास और आस्था रखने वाले संस्कारी और सदधर्मी लोग बढ़-चढ़कर  धन दान, सीमेंट, बजरी लोहा और रेता और अन्य सामान अपने समर्थ मुताबिक भगवान भोलेनाथ की अनुकंपा अनुसार समर्पित कर रहे हैं।

शिव मंदिर कमेटी मनाली और प्रधान सहित कोषाध्यक्ष ने अल्फा न्यूज़ इंडिय को बताया कि नगर निवासियों और नगर खेड़े के सहयोग समर्थन से नव निर्माण कार्य पूर्ण जोरों पर है और सभी से सहयोग समर्थन बढ़ चढ़कर उपलब्ध करवाने का निवेदन किया जाता है। शिव भक्त नरेंद्र जी ने बताया कि बैंक को धनराशि देने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक मनौली s.a.s. नगर मोहाली के बैंक खाता संख्या 230 1000 10600 आई एफ एस सी कोड पीएसआईबी 0000 230 पर धनराशि प्रेषित की जा सकती है। दानी सज्जनों से गुहार है कि इस निवेदन पर अति शीघ्र ध्यान दें। और अपने रिश्तेदारों हितैषियों दोस्तों मित्रों से भी धर्मार्थ परोपकारी कार्य करवाने की चेष्टा करें।। कोषाध्यक्ष मोबाइल नंबर 9 04121 190 089 4642 220 499 और शिव मंदिर कमेटी मनौली के प्रधान का संपर्क नंबर 98778 64325 है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160406

+

Visitors