नव वर्ष मंगलमय स्वागत है आपका: आरके, ज्योति जैन

Loading

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली:- 01 जनवरी : आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:–पश्चिमी सभ्यता का नववर्ष आज से शुरू हो रहा है। दुनिया भर में अपनों को और अपने शुभचिंतकों को दोस्तों मित्रों को अपने-अपने ढंग से हर कोई “हैप्पी न्यू ईयर” और “नव वर्ष मंगलमय हो” आदि स्लोगन से मंगलकामनाएं और बधाइयां देने में मशगूल है।

दिल्ली से आरके जैन और ज्योति जैन ने भी कविता रूपी वाटिका में नन्हे मुन्ने शब्दों की कलियां सजाई हैं। और अपने तमाम चाहने वालों को और जानने वालों को नव वर्ष की मंगल कामनाएं मुबारक की है।

अल्फ़ा  न्यूज़ इंडिया भी  अपने तमाम सुधि पाठक वृंदों को अंग्रेजी नववर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए सबके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलमय शुभकामनाएं देते हैं। भगवान गॉड वाहेगुरु और मोहम्मद अली सब इस दुनिया पर अपने रहमो करम की वर्षा करते रहे और अपने बच्चों को त्रासदी ओं पकृतिक विपदाओं और कोरोना जैसी बामारियों से बचाए रखें।।

“नयी सुबह होगी ,नया सवेरा होगा,कल के लिये ये ही हमारा पैगाम होगा

  “दिल ” को “धडकने से पहले” “दोस्त” को ” दोस्ती ” से पहले ” प्यार ” को ” मौहब्बत” से पहले और ” आपको सबसे पहले

 “हैप्पी न्यू ईयर” “Happy new year 2021”

भूला देना हमारी पिछली सभी गलतियों को, क्षमा कर देना हमे दिल से…ll”

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159967

+

Visitors