चरणजीत सिंह मिंटू का रस्मो रिवाज के साथ किया देहावसान के बाद दाह संस्कार

Loading

चंडीगढ़:- 4 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:- चरणजीत सिंह गुजराल मिंटू का बीते कल स्वर्गवास हुआ।और सभी को रोते-बिलखते छोड़ वाहेगुरु जी के चरणों में जा विराजे। यह दुखद समाचार शहर भर में फैलते ही परिवार से संबंधित परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।।

एडवोकेट अमरजीत सिंह गुजराल के छोटे भाई व रविंदर कौर गुजराल स्थानीय पार्षद के देवर मिंटू जी के अकस्मात देहावसान से सभी ओर शोक व्याप्त है। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक चरणजीत सिंह गुजराल मिंटू का सेक्टर 25 के श्मशान घाट में आज 11:00 बजे सवेरे रस्मो रिवाज से दाह संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर शहर के प्रबुद्ध लोगों सहित सियासतदान और अनेकों बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160431

+

Visitors