चंडीगढ़: 4 मार्च:- आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:- हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की मासिक बैठक आगामी 7 मार्च को संपन्न होगी। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए महासभा के प्रेस सचिव विनोद राणा ने देते हुए बताया कि मासिक बैठक सेक्टर 41 स्थित समुदायिक केंद्र के सभागार में संपन्न होगी। और सभा के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों को उक्त बैठक में उपस्थित होने की गुहार की गई है। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए कहा कि रविवार 7 मार्च को सवेरे 10:30 बजे महासभा की मासिक बैठक की कार्यवाही शुरू की जाएगी। और नव वर्ष विक्रमी संवत् के भव्य उपलक्ष्य में सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ जी महाराज की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के लिए डिजिटल प्रभारी के नाते निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की एक बार फिर सभा के प्रधान और महासचिव से विचार-विमर्श करने की बात कही है।
हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी कश्मीर चंद वर्मा और संगठन सचिव पृथी सिंह ने बताया कि हिम उत्थान वार्षिक पत्रिका का भी उद्घाटन किया जाएगा। और सभा के सदस्यों के प्रसार अभियान की भी विस्तृत सूची की जानकारी साझा की जाएगी।। जिला प्रभारी वाइस प्रेसिडेंट और वित्त सचिव वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट पढ़ेंगे और रिसीव बुक्स आदि का भी पूरा लेखा-जोखा रखेंगे।।