सबसे शक्तिशाली पुरुष को सलाह देता,पर बीबी के आगे भीगी बिल्ली है जेके

Loading

चंडीगढ़ : 04 मार्च: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:-इस व्यक्ति को जानते हैं आप ? ये #जैरेड_कुशनर हैं । अमेरिका के जाने माने रियल स्टेट कारोबारी चार्ल्स के बेटे हैं और लगभग 1500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं । जैरेड के करीब 22000 अपार्टमेंट अमेरिका में हैं । साथ ही जैरेड दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे वरिष्ठ सलाहकार हैं । जैरेड #न्यूयॉर्क_ऑब्ज़र्वर नाम के एक अखबार के प्रकाशक भी हैं । न्यूयॉर्क में 666 फिफ्थ एवेन्यू नाम की एक गगनचुम्बी इमारत भी जैरेड की है । हिटलर जिसके नाम से अच्छे अच्छों का पेशाब निकल जाता था , जब हिटलर ने यहूदियों में मार काट मचाई थी तब जैरेड के दादा दादी हिटलर से बचकर निकल गए थे । ट्रम्प के प्रचार में डिजिटल प्रचार की तमाम तकनीक इसी सख्स ने बनाई थी । जैरेड मात्र 25 साल की उम्र में अपने बल पर अरबपति बन गए थे ।

इनके साथ मे खड़ी औरत इनकी बीवी हैं जिनका नाम है #इवांका_ट्रम्प और वो डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी हैं ।

अब आप सोचिए कि जो व्यक्ति दुनिया के सबसे शक्तिशाली पुरुष को सलाह देता हो वो भी बीवी के सामने भीगी बिल्ली बना खड़ा है और तीनों बच्चों को खुद संभाले हुए है और इवांका अकेली खड़ी है । फिर हमारी और आपकी तो औकात ही क्या है ? इसलिए ठंडा पानी पीजिये , गहरी सांस लीजिये और जैसा चल रहा है चलने दीजिये ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159837

+

Visitors