आनंद की हो गयी सोनम, बोली—उई माँ….. बहुत थोड़ा डालना सिन्दूर

Loading

आनंद की हो गयी सोनम, बोली—उई माँ….. बहुत थोड़ा डालना सिन्दूर

चंडीगढ़ /नईदिल्ली ;—–आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा /एनके धीमान  ;—-अनिल कपूर की प्यारी  बेटी सोनम कपूर आज आनंद आहूजा की अर्धांगिनी बन गई है ! हिन्दू रस्मों रिवाजों से दोनों हंसतेहंसते प्रणय सूत्र मे बँधे !  चहकती सोनम आभूषणों से लदी ढकी खूब अच्छी सोहनी गुड़िया सी लग रही थी !

  सूत्रों से मिल रही खबरों के  मुताबिक आज रात ही शादी का प्रीति भोज दिया जायेगा ! बालीबुड की बड़ी हस्तियां हाजिर रहेंगी ! बिग बी बच्चन जी आमिर खान जैकलीन फर्नाडीज और सैफअली  खान अपनी मोहतरमा करीना कपूर खान और तैमूर के साथ  हाजिर होकर समारोह की शान बढ़ाएंगे !
   

रोचक बात ये रही कि सिंदूर भरने के वक्त आनंद  हिदायत देती रहीं कि थोड़ा सा ही डालना और आनंद ने उनकी रिक्वेस्ट मानी भी ! इसी से पूर्व इक चुहलबाजी में  से उई माँ निकला तो सब की नजरें सोनम की तरफ टिक गईं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159070

+

Visitors