बेटियों की सुरक्षा हेतु भाजपा सरकार नाकाम, राष्ट्रपति शासन लागू करें :- अध्यक्ष धनोआ
चंडीगढ़ : 11 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– महिला मोर्चा इंटक की पंचकुला जिला अध्यक्ष सरबजीत धनोआ ने बयान जारी कर कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बिल्कुल फेल हो गया है। सरकार और प्रशासन बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो गए हैं । आए दिन बेटियों को घर से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया है। आज चरखी दादरी की घटना बहुत ही शर्मसार कर देने वाली हैं ! जो गांव के युवकों ने युवती को सुनसान जगह में ले जाकर बेरहमी से जोर जबरदस्ती सामूहिक रेप किया ! और अपनी हैवानियत दिखाई । प्रान्त में आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ने से नारी समाज भय और असुरक्षा महौल में घुट घुट करके घरों दफ्तरों में कैद होकर रह रही हैं ! और समाज के लोग कैंडल मार्च निकालते हैं न प्रशासन जागता है और ना ही दरिंदे मानते हैं ! सरबजीत धनोआ नें मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही हो और रेप करने वालों को दूसरे देशों की तर्ज पर फांसी की सजा सुनाई जाए ! और असमर्थ सरकार को देखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो ! ताकि महिलाओं पर आए दिन हो रहे अत्याचार बंद हों ! और उन्हें भी सुकून की साँस लेने की आजादी मिल सके।