चंडीगढ़ /मुम्बई 21 फरवरी:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति :– बिग बॉस के फैंस को जिसका इंतजार था वो मोमेंट फाइनली आ गया है. बिग बॉस 14 के इस सीजन के विनर की अनाउंसमेंट हो गई है और रुबीना दिलैक इस सीजन की विनर बन गई हैं. रुबीना शो के शुरू से ही काफी स्ट्रॉन्ग रही हैं. शो में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री ली थी. बता दें कि कई पोल्स में रुबीना को पहले से ही इस सीजन की विनर बताया जा रहा था.
रुबीना की जीत से उनके पति अभिनव शुक्ला काफी खुश हुए. रुबीना की जीत पर एक्ट्रेस से ज्यादा वह खुश दिखे. बता दें कि रुबीना को देश की बहू के तौर देखा जाता है. वहीं एक्ट्रेस यहां अपने पति के साथ पहुंची. शो के चौथे हफ्ते में ही उन्होंने इस बात को सबके सामने रखा कि वो अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं.