चंडीगढ़: 21 फरवरी आर के विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:– शबनम आजाद भारत की पहली महिला होगी, जिसको फांसी दी जाएगी!! शबनम ने अपने इश्क को परवान चढ़ाने के लिए रास्ते में आने वाले अपने ही परिवार की निर्मलता पूर्वक कुल्हाड़ी से गर्दन काट काट कर हत्याऐं की थीं। शबनम के केस में जल्दी ही अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। और यह देश में खासकर आजादी के बाद पहली महिला होंगी। जिसको फांसी पर लटकाया जाएगा। लोगों को बड़ी बेसब्री से इस केस के फैसले की अंतिम सुनवाई का इंतजार है कि अपने आशिक के साथ मिलकर अपने इश्क के रास्ते में अड़चन बनने वाले अपने ही परिवार के 7 लोगों की बड़ी ही बेदर्दी से हतयाऐं करने वाली हत्यारिन को किस तरह की कब कहां और किसके द्वारा क्या सजा मुकर्रर की जाएगी।