चंडीगढ़/जेएंडके : 21 फरवरी :-आरके विक्रमा शर्मा/ अजीत चौहान:– सियासत की कुछ ना कुछ तो दाल काली है। तभी तो अभी तक सरहद पर भारत माता के वीर सपूतों का मरना जारी है! इसी क्रम में आज भारत माता ने एक और वीर सपूत खो दिया है। कृतज्ञ राष्ट्र इस देशभक्त जांबाज सैनिक को सैल्यूट करता है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए जयपुर जिले के निवारू के वीर सपूत दाताराम जी की शहादत को राजस्थान के साथ-साथ भारत देश भी नमन करता है। राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। इस दुखद घड़ी मे देश की गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। सवाल यह है कि 21वीं सदी में भी सैनिकों की कुर्बानियां यथावत जारी हैं। आखिर इसकी मुख्य वजह किन लोगों के कारण बनी हुई है।