भाजपा नेत्री 100 ग्राम कोकीन के साथ पुलिस ने की गिरफ्तार

Loading

चंडीगढ़ :20 फरवरी:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:-  युवा भाजपा नेत्री को पुलिस ने कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है| नेत्री की कार से कोकीन बरामद हुई है| दरअसल, मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से है| यहां बीजेपी युवा मोर्चा इकाई की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है| कोकीन की मात्रा 100 ग्राम बताई गई है जो कि उनकी कार से बरामद हुई है| वहीँ, इस कोकीन मामले में पामेला गोस्वामी की अकेले गिरफ्तारी नहीं हुई है उनके साथ कार में सवार एक और शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है|

 

पुलिस का कहना है शुक्रवार देर शाम पामेला और उनके साथ मौजूद एक शख्स को कोकीन धरने के मामले में अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उसे सूचना थी कि पामेला की कार में कोकीन है और इसकी सप्लाई होने जा रही है| जिसके बाद पुलिस ने अपना काम किया| पामेला की कार को रोका गया और रोककर तलाशी ली गई| जहां उनकी कार कोकीन बरामद किया गया|

 

कार में कोकीन के पकड़े जाने से पामेला बोलीं- मुझे फंसाया गया…

 

बतादें कि, पुलिस पामेला को कोर्ट में पेश कर चुकी है| पामेला का चीख-चीखकर कहना है कि उन्हें फंसाया गया है| यह उनके और पार्टी के खिलाफ बड़ी साजिश है| पामेला गोस्वामी साल 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं| बताया जाता है कि गोस्वामी 2019 में भाजपा में शामिल होने से पहले एक एयर होस्टेस, एक मॉडल और टीवी अभिनत्री के रूप में काम कर चुकी हैं| पामेला काफी एक्टिव होकर सोशल मीडिया पर पार्टी से जुड़ी अपडेट पोस्ट करती हैं।

 

इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर….

 

इस गिरफ्तारी के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी हमलावर हो गई है। टीएमसी नेता इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह बंगाल में भाजपा की उभरती असली तस्वीर है। वहीं भाजपा का कहना है कि अगर ऐसा सच में हुआ है तो यह बेहद गलत बात है| फिलहाल कानून अपनी जांच पड़ताल कर तस्वीर(Pamela Goswami Caught with Cocaine) को साफ करेगा| साभार अ.प्र.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

268146

+

Visitors