सैनिक के लिए प्राण लेवा बन गया प्राण रक्षक वाहन

Loading

चंडीगढ़: 19 फरवरी: आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:- लोगों की जान बचाने वाली एंबुलेंस उस वक्त प्राण लेवा वाहन बन गई जब हिसार के गांव मिर्चपुर निवासी सैनिक बिरेंद्र सिंह की एंबुलेंस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिला हिसार के गांव मिर्चपुर के रहने वाले सैनिक विरेंदर श्रीनगर में तैनात थे।और वह सुरेवाला चौक पर लगभग 1:30 बजे बस इंतजार कर रहे थे। इतने में तेज गति से दौड़ती हुई एंबुलेंस ने  अपनी चपेट में ले कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। और एंबुलेंस उन्हें कई मीटर दूरी तक खींचते ही  ले गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया। और उसके बाद वीरेंद्र को उसकी चपेट से निकाला ।और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने मिर्चपुर गांव और आसपास के गांवों में मातम की लहर का सबब बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सैनिक बीरेंद्र की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जिसमें आसपास के लोगों ने भी बड़ी तादाद में शिरकत की। और सैनिक बरिंदर को आखरी सलाम भी किया।

अल्फा न्यूज इंडिया सैनिक वरिंदर के यकलखत  देहावसान पर शोक व्यक्त करता है। और शोकाकुल परिवार के साथ अपने हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। भगवान परिवार को इस सदमे से उबरने में बल बक्शे और हमेशा उन पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94454

+

Visitors