चंडीगढ़:-19 फरवरी: आरके शर्मा विक्रमा/ एनके धीमान:– आज ही के दिन 1630 में मराठा साम्राज्य के पहले शासक छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जन्म जुन्नर में हुआ व 1869 में हरियाणा के शूरवीर, दूरदर्शी, न्यायमूर्ति, सत्यवादी, निष्ठावान, युगपुरुष दादा घासीराम मलिक जी का जन्म हुआ व 1898 में राजस्थान के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा समाज सेवक गोकुलभाई भट्ट जी का जन्म हुआ था, इन तीनों महापुरुषों की जयंती पर शत-शत नमन!!!*
*आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन 1915 में हुआ तथा प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त नरेन्द्र देव का निधन 1956 में हुआ, इन दोनों महापुरुषों की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन!!!*