शत्रु यशवंत धवन करेंगे वर्करों को सम्बोधित संडे को

Loading

शत्रु यशवंत धवन करेंगे वर्करों को सम्बोधित संडे को 
चंडीगढ़ ; 19 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–सोहनी सिटी में पिछले कुछ आरसे से राजनितिक गतिविधियां बढ़ने से मीडिया ने अपने कैमरों  पूर्व केंद्रीय राज्य उड्ययन मंत्री [कैबिनेट मिनिस्टर] हरमोहन धवन  के आवास की और घुमाएं हैं ! जी हाँ ! हरमोहन धवन चंडीगढ़ की सियासत में बड़े से बड़े नेता को पटखनी देकर स्थानीय सीट कभी भी हासिल करने का मादा और कूबत पाले हुए हैं ! 
 

उनका नाम स्थानीय जनता में दल बदलू के नाते प्रचारित है ! लेकिन कड़वा सच तो ये हर किसी के  सुख दुःख में शरीक  वाले हरमोहन धवन ने जब भी मंच बदला है, स्थानीय जनता के कल्याण और विकास  के लिए बदला है ! इतिहास गवाह है जब वह  केंद्रीय  मिनिस्टर बने थे तो शहर के बारे न्यारे करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी ! सरकारी एम्प्लाइज की झोली में पंजाब वेतनमान डालने वाले धवन ही थे !

 रविवार को बालीबुड सुपरस्टार बिहारी बाबू और भाजपा के कदावर नेता शत्रुघन सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री वित्  मंत्रालय यशवंत सिन्हा स्थानीय  वर्करों को हरमोहन धवन के निजी आवास स्थान कोठी नंबर 230 सेक्टर 9  सी  में सम्बोधित करेंगे ! कार्यक्रम साँझ ढले 04-30 बजे शुरू होगा  ! भाजपा के कदावर नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे अभी ऐसी कोई सुचना  हस्तगत नहीं हुई है ! 
         पर सच बात तो ये हैं कि सरकारी स्तर पर मुस्तैद सीआईडी  अपने हाकमों  तक खबर पहुंचाने में कामयाब रहे ! सो सियासी गलियारों में अंधड़ आने लाजिमी हैं ! ये तिकड़ी क्या गुल खिलाएगी आने वाला वक्त बताएगा पर इक बात क्लियर है कि सियासत के धुरंधर धवन जब भी सियासत की बिसात बिछाए हैं सब को हाथो पांवों की डालते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158813

+

Visitors