चंडीगढ़: 12 फरवरी: आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– कांग्रेस आई के शीर्ष नेता और सीधी स्पॉट बिना लाग लपेट के बात करने वाले राहुल गांधी पुडुचेरी में आज भारतीदासन सरकारी महिला कॉलेज में छात्राओं से रूबरू हुए। इस दौरान राहुल गांधी एक छात्रा के सवाल पर स्पष्टीकरण देते हुए गंभीर हुए और अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को माफ करने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के प्रति मेरे मन में कोई घृणा या क्रोध नहीं है। दरअसल एक राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं से वार्तालाप के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया था कि लिट्टे ने आपके पिता की जान ली थी। इन लोगों के बारे में आपकी भावनाएं कैसी हैं? तो राहुल गांधी ने तुरंत स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके दिल में पिता के हत्यारों के प्रति कोई नफरत या आक्रोश नहीं है। यहां भी राहुल गांधी ने बड़ी सादगी और साफगोई से अपनी दरियादिली का सरल उदाहरण प्रस्तुत किया। राहुल गांधी सीधी स्पष्ट और आसान बात कहने में माहिर हैं। भले ही विपक्ष करोड़ों रुपए फूंकते हुए उनको पप्पू साबित करने के लिए बहाता रहता है। ऐसा पक्ष और विपक्ष के लोगों का ही मानना है।
राहुल गांधी जब अपने पिता मरहूम प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को माफ करने की बात बोल रहे थे तो अनेकों अनेकों छात्राएं आंखों में नमी लिए और कुछ बिलखती देखी गईं।