पुलवामा अटैक के शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि-कोटि नमन रुपी श्रद्धा सुमन

Loading

चंडीगढ़/नई दिल्ली:14फरवरी:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:- आज वह मनहूस (14/02/2019) दिवस है। जिस दिवस ने हमारे देश, हमारी भारत माता के वीर सपूतों पर इंसानियत को रौंदते  हुए निर्दोष सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। हमारे भारतीयों का मनोबल हमारे सैनिक हैं। हमारे देश की आन, बान और शान हमारे सैनिक हैं। हम अपने इन सैनिकों की हर कुर्बानी को सलाम करते हैं। हमारा अभिमान हमारा सैनिक।। जय हिंद जय भारत।। यह श्रद्धा सुमन रूपी शब्द पंडित रामकृष्ण शर्मा ने पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी के मौके पर यह व्यक्त किए ।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों को आज पूरा देश याद कर रहा है. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने भी इस मौके पर अपने जवानों की याद में एक वीडियो जारी किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’l

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं ​भूलेगा.’l

 

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन. देश आपका ऋणी हैl.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलवामा हमले के अमर बलिदानियों को कोटिशः श्रद्धांजलि. उनका अमर बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद.’ll

कांग्रेस ने कहा, ‘पुलवामा में शहीद हुए जो, उन वीरों को वंदन है. ये मुल्क हमारा मस्तक है, और तुम ही इसके चन्दन हो. पुलवामा शहीदों को कांग्रेस परिवार का सलाम.’ll

इसी दिन 2019 में भारत माता के वीर जवानों ने इस मुल्क की शांति सुरक्षा और सौहार्द के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। अल्फा न्यूज़ इंडिया अपने इन व्हीट बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से यह दोहराता है कि उनका बलिदान कभी खाली ना जाए। इसके लिए हम सबको, वह सब करना होगा, जिसके लिए हमारे सैनिकों ने बलिदान दिया। देश भक्ति सर्वोपरि हो। सबका धर्म और कर्म हो कि सैनिकों के पीछे छूट गए परिवारों की देखभाल का जिम्मा सरकार ही नहीं, हम सभी मिलकर उनकी जरूरतों का, उनकी सुरक्षा का उनके सौहार्दपूर्ण वातावरण का ख्याल रखें। शब्दों के ख्याली पुलाव से ऊपर उठते हुए उनके लिए, कुछ ना कुछ आर्थिक मदद और जो अपनी समर्थ्य मुताबिक कुछ करने लायक बन पाए, परिवारों के लिए करें। यही वीर सैनिकों की शहादत को सलाम होगा।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159043

+

Visitors