चंडीगढ़ ; 31 मई ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—-सरकारी सेवा में कार्यरत इंसान का दूसरा जन्म तब होता जब वह शादी करता और तीसरा तब जब वह सरकारी सेवा से निवृत हो जाता है ! लेकिन सही बात तो ये है कि इंसान सेवा निवृत हो जाये लेकिन सेवा मुक्त कभी न हो ये सारगर्भित उदगार विनोद कुमार पाठक अधीक्षक ग्रेड दो की आज रिटायरमेंट फेयरवेल पार्टी में गवर्नमेंट यूटी प्रेस के अकाउंट ऑफिसर [एo सीo(एफ एंड ऐ) विजय कुमार विज ने व्यक्त किये ! आज के विदाई पार्टी का मंच संचालन एसओ राजकुमार बातिश ने बखूबी निभाया और विनोद कुमार पाठक के समग्र जीवन संबंधी जानकारी उपस्थिति को देते हुए पाठक को एक कर्तव्य निष्ठ अधिकारी बताते हुए अन्य अधिकारीयों को भी प्रेरणा लेने का आहवान किया !
पाठक को पुष्पमाला और पुष्पगुन्छ भेंट करने वालों में श्रीमती आशारानी, अधीक्षिका एडमिनिस्ट्रेशन व् अधीक्षिका कुसुम बाला [फॉर्म्स एंड पब्लिकेशन] हेमलता [बिल ब्रांच] गिरधारी लाल वशिष्ठ अधीक्षक सहित उपनियंत्रक [प्रिंटिंग प्रेस] रामलाल पॉल और क्लैरिकल यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता जसबीर सिंह [सीनियर असिस्टेंट] शुमार रहे !
यूटी प्रेस के कंट्रोलर जसबीर सिंह, एसएएस व् फाइनांस एंड प्लानिंग ऑफिसर की व्यस्तता के चलते उनकी पर्सनल अस्सिस्टेंट [ अस्थाई] विभा भल्ला कक्क्ड़ ने सेवा निवृत होने वाले अधीक्षक विनोद कुमार पाठक को उनके जीवन की दूसरी पारी शुरू होने पर शुभकामनायें दीं ! सभी अधिकारीयों ने अधीक्षक पाठक के कार्यप्रणाली और सादगी हंसमुख व्यवहार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ! विदाई समारोह में पाठक के अनेकों रिश्तेदार शुभचिंतक और उपस्थित रहे ! सेवा निवृति विदाई समारोह का समापन धन्यवाद भाषण और जलपान वितरण के साथ हुआ ! विनोद कुमार पाठक ने अपनी 58 वर्ष की उम्र में सेवानिवृति के बाद दो वर्ष की एक्स्ट्रा एक्सटेंशन भी एन्जॉय करते हुए अच्छी सेहत के साथ विदाई ली !!!