चंडीगढ़:- 30 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/एन के धीमान:– बॉलीवुड के जाने-माने और अभिनय के अखाड़े में अलग मुकाम बनाने में अग्रणी पंक्ति में शुमार रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड या देश ही नहीं कलाकारों की पूरी जमात स्तब्ध है। और इस रहस्य पर से अभी भी पर्दा नहीं उठा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है या हत्या है✖️ और इसी तरह बॉलीवुड के अनेकों दिवंगत हो चुके कलाकारों की रहस्यमई आत्महत्याओं का जाल जांच के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है।
🈸अभी सुशांत सिंह राजपूत के भाई को गोली मारने की खबर सोशल मीडिया पर भी बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। मिली जानकारी मुताबिक बिहार प्रांत के सहरसा में सुशांत सिंह राजपूत के मामा के बेटे राजकुमार, उनके साथी अमीर हसन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार की हालत में सुधार जारी है। लेकिन दूसरे गंभीर रूप से हुए जख्मी अमीर हसन की हालत अभी भी चिंताजनक है। राजकुमार मधेपुरा में अभी अपना शोरूम आज खोलने ही जा रहा था कि अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए गोली मार दी। यह कोई पुरानी रंजिश थी या कोई ताजा तरीन कोई लड़ाई झगड़े की वजह थी। फिलहाल पुलिस अस्पताल में दोनों के ठीक होने की इंतजार कर रही है। ताकि दोनों के ही दुरुस्त होते ही मामले की जानकारी दुरुस्त हो सके। और उनके बयान कलमबद्ध किए जा सकें। और मामले की हर तरफ से बारीकी से जांच के पहलुओं पर भी गौर फरमाया जा रहा है। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत के तमाम रिश्तेदारी में दहशत और भय का और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।।