कंट्रोलर और ऍफ़ एंड पीओ जसबीर सिघ ने सलाना छबील का किया उद्घाटन और दीं सेवाएं

Loading

यूटी प्रेस की सलाना छब्बील में छोले कुलचे का लंगर बंटा 

चंडीगढ़;8  जून;आरके शर्मा विक्रमा/करण शर्मा;—सोहनी सिटी में आजकल लू और पसीने बहाने वाले  मौसम के गर्म मिजाज ने सब की बस जीजान को सुहाने बरसाती मौसम  के लिए तरसा और  तड़पा रखा है  !  ठंडे शीतल और मीठे जल के साथ छोले कुलचे की सलाना छब्बील का गवर्नमेंट यूटी प्रेस की  अधिकारीयों व् कर्मचारियों के सांझे सहयोग से बड़ा आयोजन का उद्घाटन प्रेस के कंट्रोलर व् फाइनेंस एंड प्लानिंग ऑफिसर, स्थानीय प्रशासन जसबीर सिंह ने अरदास के साथ किया ! और प्यासे व् गर्मी से व्याकुल राहगीरों को मीठा शीतल जल पिला कर श्रद्धाभाव से सेवा भी की ! हजारों की तादाद में गर्मी से व्याकुल प्यासों ने जल पिया और चना कुलचे का लंगर छका !
     

  सेवक दल के दर्शन सिंह भल्ला नरेश कोहली कुलदीप शर्मा देवराज शर्मा ने प्रेस के अफसरों और कर्मियों सहित प्रशिक्षुओं सलौनी, अनु व् चाँदनी आदि के साथ बाद दोपहर गर्मी बने रहने तक जल पिलाने की सेवा की ! कंट्रोलर जसबीर सिंह [एसएएस] ने सब सेवाकर्ताओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और समाजसेवा के लिए समर्पित स्वभाव की भी सराहना की !   


​​फोटो विवरण ;-यूटी प्रेस की प्रशिक्षु सलौनी शर्मा, चांदनी व् अणु मंडल सहित दर्जनों प्रशिक्षुओं आदि ने यूटी प्रेस की सलाना छब्बील [2018]  में जूठे गिलास धोने की सेवा सहर्ष करते हुए —फोटो;-आरके शर्मा विक्रमा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159164

+

Visitors