शहीद निर्मल सिंह के परिवार को सरकार हर संभव मदद कराए उपलब्ध :- वीरेश शांडिल्य

Loading

चंडीगढ़/अंबाला: 24 जनवरी: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :-एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज रविवार सुबह 8 बजे अम्बाला शहर के जनसुई गाँव में जम्मू-कश्मीर मेंढर सेक्टर पुंछ राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए अंबाला के सीनियर हवलदार निर्मल सिंह के फूल रस्म में जनसुई शमशान घाट पहुँचे । शांडिल्य शहीद की अस्थियों को माथे से लगाकर नमन करते हुए व उसके उपरांत शहीद के निवास पर पहुँचकर शांडिल्य ने शहीद निर्मल सिंह की माता हरभजन कौर,पत्नी गुरविंद्र कौर को दोशाला देकर सम्मानित किया व शहीद के दिव्यांग भाई काला, बेटी हरमनदीप कौर व बेटे वंशदीप सिंह समेत पूरे परिवार का हौंसला बढ़ाया व हर संभव मदद देने का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158946

+

Visitors