IIT एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, प्रणव गोयल ने किया टॉप

Loading

आईआईटी [IIT] एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित,  प्रणव गोयल ने किया टॉप 

नई दिल्ली 10 जून ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस-2018) का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। पंचकूला के प्रणव गोयल ने निधार्रित 360 अंकों में 337 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कोटा की मीनल पारेख ने 318 अंक प्राप्त कर लड़कियों में टॉप किया। कोटा के साहिल जैन एवं नयी दिल्ली के कैलाश गुप्ता ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामान्य वर्ग में कुल 8794 विद्यार्थी सफल हुए, अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) में 3140 अनुसूचित जाति(एससी)4709 और अनुसूचित जनजाति(एसटी) के 1495 विद्यार्थी सफल हुए। परीक्षा में शामिल कुल 155158 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 18138 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। सफल परीक्षार्थियों में 16062 लड़के तथा 2076 लड़कियां शामिल हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors