सिद्धू मूसेवाला की सोहणी सिटी में कल्चरल नाइट जल्दी ही

Loading

चंडीगढ़:- 23 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान:- पंजाब के जाने-माने नौजवान दिलों की धड़कन नौजवान पंजाबी गायक सिद्धू  मूसेवाला  की कल्चरल नाइट आगामी 29 जनवरी फ्राइडे को सोहनी सिटी चंडीगढ़ में होगी।

इस बाबत परमिंदर जीत सिंह ने  अल्फा न्यूज इंडिया को जानकारी दी गई है कि चंडीगढ़ मध्य मार्ग स्थित सेक्टर 26 की शॉप-कम-ऑफिस नंबर वन (SCO NO. 1) यह नाइट फ्राइडे को होगी। और ट्राइसिटी के युवाओं को सिद्धू मुसेवाला की कल्चरल नाइट के टिकट उपलब्ध करवाने के लिए प्रबंधक ने तीन मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए हैं । यह मोबाइल नंबर 7009515026 और 8195906240 सहित 9888229526 हैं।इन पर  नाइट में लाइव प्रोग्राम के लिए अपनी टिकट कोई भी बुकिंग करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159578

+

Visitors