ढिल्लों ने वार्ड फंड से वार्ड वासियों के लिए ओपन एयर जिम किया स्थापित

Loading

चंडीगढ़: 20 जनवरी :आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान/ करण शर्मा:– स्थानीय सबसे ज्यादा शहर के साफ-सुथरे  वार्ड नंबर 21 के पार्षद व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों जी के द्वारा अपने वार्ड फंड से ओपन एयर जिम लगाकर आरडब्ल्यूए व सेक्टर 32डी के लोगों को समर्पित किया। जिसका* उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आये नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपमहापौर महेश इंद्र जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल नंबर 21 के अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा की गई और उन्होंने बताया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद शक्ति देवलाली, जिला नंबर 3 के अध्यक्ष रजिन्दर शर्मा महासचिव अश्विनी पराशर हॉर्टिकल्चर के एक्स ई एन जंगशेर जी एसडीओ अंग्रेज सिंह व जेई हरिमोहन मीणा जी उपस्थित रहे।

मंडल के अध्यक्ष दीपक शर्मा जी ने बताया कि मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ को स्वच्छ रखने की ओर ध्यान देने के लिए कहा और कहा कि आपके सहयोग के बिना हम चंडीगढ़ को नंबर वन बनने में असमर्थ है।

इस मौके पर अल्फा न्यूज़ इंडिया ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों दीपक शर्मा और अनेकों कर्मठ सीनियर सिटीजंस और युवाओं को आज दसवीं पातशाही गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव और इस जिम के स्थापित किए जाने के मौके पर हार्दिक बधाई दी है। और सब के सुखद व हार्दिक खुशहाल स्वास्थ्य की मंगल कामना की है।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपने संबोधन में आरडब्लूए व सथानीय लोगों को 11वाँ ओपन एयर जिम समर्पित करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में सेक्टर 32 और 46 में जिम और जिमनास्टिक पार्क जिम भी लगाए जाएंगे।साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया उनके वार्ड में जितने भी डार्क स्पॉट है या लाइटें खराब है उनको भी जल्दी जलाकर सारे सेक्टर को रोशन कर दिया जाएगा।
अंत में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने धन्यवाद करते हुए सेक्टर के लोगों से अपने घर के आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की और उन्होंने बताया सेक्टर 32 व 46 में जितने भी पार्को में जो झूले या ओपन एयर जिम खराब हो गए हैं उनको भी ठीक करने का टेंडर लग चुका है और जल्दी से जल्दी सब झूलो और जिनको ठीक करवा दिया जाएगा। कार्यक्रम में संजीव वर्मा आरडब्ल्यूए के प्रधान राकेश जी सचिव अमरजीत सिंह रंजना अग्रवाल रुबी गुप्ता सोनम वर्मा दीपक माधव सुमन वर्मा बबलू डॉक्टर सूद बाबूराम और काफी संख्या में आरडब्ल्यू डब्लू के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132323

+

Visitors