चंडीगढ़: 12 जनवरी: आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा :– भारत भूमि कोमा का दर्जा दिया गया है अक्षरा 30 ने भगवान श्री कृष्ण जी महाराज भगवान श्री राधा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज भारत वीर हनुमान और फिर आगे चलकर अनेकों साधु संत पीर फकीर पैगंबर गुरुओं को जन्म दिया है यह हम सब भारतीयों का सौभाग्य है कि हम इस देश की धरती पर जन्मे है इस देर से धरती ने समय-समय पर ऐसे महान सपूतों को जन्म दिया है जिन्होंने भारत की श्री पताका पूरे विश्व में फैलाई है और पूरे विश्व में भारत का गुणगान किया है ऐसे ही भारत माता के एक ओजस्वी सुपुत्र महान वक्ता और विशाल हृदय के स्वामी महानदूरदर्शी, एक नेता को उत्कृष्टता और विश्व के महानतम शिक्षक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौरव से सीना तान जाता है। हम उनकी करुणा और सार्वभौमिक भाईचारे की विचारधारा का पालन करते हैं जो आज भी प्रासंगिक बनी हुई है।।