शनिवार इतवार शिव मानस मंदिर में वीरेंद्र शर्मा करते हैं निशुल्क उपचार

Loading

चंडीगढ़:- 20 जनवरी:- आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:– आज के दौर में हर कोई अच्छा खासा भला चंगा स्वस्थ जवान इंसान भी कहीं ना कहीं किसी रोग विकार व्याधि से परेशान जरूर है!! अगर कोई अभी दुरुस्त भी है तो आगे चलकर इस शरीर के साथ क्या होगा, कैसा होगा, कहना असंभव और नामुमकिन ही है! तो ऐसे में क्यों न शरीर का इस ढंग से ख्याल रखा जाए कि यह आखिर तक ठीक दुरुस्त निरोग होकर चलता रहे!

और अगर फिर भी किसी को सर्वाइकल, माइग्रेन जोड़ों की दर्द, गठिया, स्पोंडिलाइटिस, कंधों का दर्द, स्लिप डिस्क,  आदि रोगों से अगर कोई ग्रस्त है। तो वह दर्द  पीड़ा से त्रस्त वीरेंद्र शर्मा जो निष्काम सेवा के बैनर तले इस समाज की, दुखियों की व  पीड़ितों, प्रभावितों की इलाज करते हैं। और चंडीगढ़ प्रशासन ने 26 जनवरी 2019 को वीरेंद्र शर्मा की यही सेवा भावना की कद्र करते हुए, उन्हें सम्मानित भी किया है।  स्पिरिचुअल हीलिंग बाय गॉड गिफ्ट पर्सन सिंस 1972 निष्काम सेवा का दूसरा नाम ही वीरेंद्र शर्मा है।

हर शनिवार इतवार 7:00 से 11:00 तक सवेरे शिव मानस मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 नियर ट्रिब्यून चौक चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं रोगियों को समर्पित करते हैं। और इसके लिए अगर किसी को किसी तरह की कठिनाई आती है। तो वह वीरेंद्र शर्मा के मोबाइल नंबर 93161 00282 और एसपी सिंह 9888 9971 54 और रंगा जी के मोबाइल नंबर 94175 67948 पर जानकारी ले सकते हैं। और भी जानकारी चाहते हैं तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के ऑफिस  मोबाइल नंबर 94639 86540 पर संपर्क कर सकते हैं।

और वीरेंद्र शर्मा जी अधिक तकलीफ में होने वाले रोगियों को अपने निवास स्थान कोठी नंबर 1210 सेक्टर 21बी, चंडीगढ़ में भी देखते हैं। बेहतर होगा, उनके मोबाइल नंबर पर पहले संपर्क कर कर उनकी उपस्थिति और समय उपलब्धता के बारे में जान लें।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160406

+

Visitors