सैंकडों कार्यकर्ताओं ने थामा इनैलो छोड़ बीजेपी का आँचल

Loading

 सैंकडों कार्यकर्ताओं ने थामा इनैलो छोड़ बीजेपी  का आँचल 

पंचकूला : 18 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–गांव    सकेतडी जिला पंचकुला में सांसद रतन लाल कटारिया तथा विधायक पंचकूला   ज्ञान चन्द गुप्ता, सरकारी मुख्य सचेतक की अध्यक्षता में वहाँ के पूर्व पंच जसवंत सिंह , पूर्व पंच गुरचरण सिंह, इनेलो के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपप्रधान   भूपेंदर सिंह इसके अलावा अछरपाल सिंह, नसीरूद्दीन, अशोक कुमार, बिंदा मेहरा, रवि शर्मा, मंदीप सिंह, रामनिवास, सलीम, कमलदीन, अमरजीत कौर, दीदार सिंह, अमर सिंह, दीपक कुमार, काला राम, लवली शर्मा, सुख चैन सिंह आदि कार्यकर्ताओं नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री   मनोहर लाल खट्टर जी की नीतियों व  ज्ञान चन्द गुप्ता, विधायक पंचकूला के विकास कार्यों को देखते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) छोड़कर, भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, परवीन गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, सुरेश वर्मा वरिष्ठ नेता, युवराज कौशिक पश्चिम मंडल अध्यक्ष, जय कौशिक महामंत्री पश्चिम मंडल,   परमजीत कौर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159023

+

Visitors