4 total views , 1 views today
चंडीगढ़ :-20 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी औद्योगिक इकाई के युवा प्रधान अवि भसीन ने तमाम औद्योगिक इकइयों में काम करने वाले कर्मचारी साथियों सहित अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्यों के मालिकों, शहर वासियों को भी सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव की दिल से लख लख बधाइयां मुबारक की हैं। और मानव समाज की भलाई और निरोगता और सुखद उज्जवल भविष्य की भी अरदास की है।