मेयर रविकांत शर्मा को लड्डुओं से तोलकर किया भव्य स्वागत 

Loading

चंडीगढ़ : 17 जनवरी:- अजीत झा /अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– आज गोगा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में नवनिर्वाचित मेयर रवि कांत शर्मा का भव्य स्वागत किया गया l इस मौके पर चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा , पार्षद सुनीता धवन भी उपस्थित रहे l गुगा जाहर वीर शोभाायात्रा कमेटी ने नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा को लड्डुओं से तोला l  मेयर रविकांत शर्मा व पार्षद सुनीता धवन को चांदी की शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया l शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा गुगा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी चंडीगढ़ में बाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही हैै। वहीं कई वर्षो से गुगा जाहर के भव्य जागरण कर रही है l 

वहीं, चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा ने कहा उनका शुरू से ही वाल्मीकि समाज से गहरा संबंध है। और आगे भी वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए जो कार्य होंगे। उसके लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले ही रहेंगे l मेयर ने कहा दरगाह के लिए नगर निगम से ग्रांट दिलवाएंगे l इस कार्यक्रम में संदीप कुमार , पप्पू भगत , मोहन भगत , भिंडी , रमेश , शेखर , पंडित मनोज कुमार शर्मा व किरण बाला , चंचल माहि , बलबीर , पम्मा , सतपाल वर्मा , बीरपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

142225

+

Visitors