चंडीगढ़:- 15 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा:- कल बीते वीरवार को कुल्लू में तीर्थन वैली की मेन सड़क पर 7 महीने का तेंदुए का शावक पब्लिक के बीच अठखेलियां करता सबके मनोरंजन का पर्याय बना हुआ था!! लोगों से लिपट लिपट आनंद ले रहा था। तो यात्री जो दर्शक बने सेल्फी ले रहे थे। और उसको इधर उधर प्यार पुचकारते हुए वीडियो भी बना रहे थे। तब जाकर कहीं फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आकर उसे काबू किया। और वापस जंगलों में छोड़ दिया। और पुलिस ने कहा कि तेंदुए के शावक के साथ छेड़खानी करने वाले व उसे परेशान करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। और उन पर कानून की बनती धारा के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
अभी यह खबर लोगों के दिमाग से धुंधली भी नहीं हुई थी कि हरियाणा के लोहारू व पिलानी के एरिया में चार व्यस्क शेर देखे गए। और उनकी किसी ने वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से वायरल कर दी। लोगों को नसीहत दी गई है कि कोई भी अगली जानकारी या घोषणा तक घरों से बाहर ना निकले। चार शेर बस्ती में आ चुके हैं। जो किसी भी समय हिंसक होकर किसी पर भी हमला कर सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरतें। और खासकर जहां कहीं गली मोहल्लों के कुत्तों के भौंकने की आवाज आए। तो वहां जरूर सावधान हो जाएं। क्योंकि वहां आसपास शेर के होने की यह कुत्ते हमें आगाह करते हुए खबर देते हैं। सभी एक दूसरे का ख्याल रखते हुए यह मैसेज सब की हिफाजत के लिए जल्दी से जल्दी आगे वायरल करें ।
और अल्फा न्यूज़ इंडिया की इस खबर को भी जो हमारे प्रबुद्ध साथी मनिंदर सरोहा के माध्यम से हम तक पहुंची है। और लोगों की और वहां के ढोर मवेशियों की हिफाजत की मंशा से प्रकाशन के साथ ही आगे से आगे वायरल व शेयर की जा रही है।