व्यवसाय में वृद्धि हेतु शुक्ल पक्ष से शुरू करें उपाय : पंडित मदन लाल वर्मा

Loading

चंडीगढ़: 11 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा :–  भगवान ने हर किसी के भाग्य में सब कुछ सकारात्मक और अच्छा लिखा होता है। उसे अच्छे बनाए रखने के लिए हमें सकारात्मक सोच समर्थ्य संयम से श्रम करना ही पड़ता है। यह सुविचार अमलोह (पंजाब) वासी जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित मदन लाल वर्मा जी ने व्यक्त किया पंडित मदन लाल वर्मा ज्योतिषाचार्य में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया है।  और अपने अच्छे मार्गदर्शन सहित ज्योतिष मुताबिक कठिनाइयों के बेहतरीन उपाय बताकर अंकित लोगों के घर में खुशियां भर चुके हैं।

ज्योतिषाचार्य मदनलाल वर्मा ने व्यवसाय में हानि उठाने वाले लोगों को बहुत ही सरल और सार्थक सफल उपाय बताते हुए कहा कि शुक्ल पक्ष में साफ लोटा लेकर उसमें तीन कटोरी कच्चा दूध डालें और फिर से उसमें शक्कर या चीनी मिलाकर किसी जामुन के पेड़ पर चढ़ाते हुए अपने व्यापार की वृद्धि को मन में धरते हुए जामुन के पेड़ पर अर्घ्य करें।। यह दूध चीनी का अर्घ्य शनिवार को करना है। लेकिन यह अर्घ्य शुक्ल पक्ष में हर हाल में जरूर करें। आपके व्यापार में वृद्धि दिन प्रतिदिन होती ही चली जाएगी। धन की देवी महालक्ष्मी अपार अनुकंपा बरसायेंगी। यह धर्म शास्त्र वत अर्घ्य प्रक्रिया करते वक्त शांत चित्त होकर मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए करें। तभी इसका फल सफल रुप में प्राप्त होगा।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

161008

+

Visitors