चंडीगढ़/सोलन:- 10 जनवरी : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :– आज इनर व्हील सोलन ने इंटरनेशनल इनरव्हील डे पर कोटलानाला सोलन मे शिव मंदिर बावडी का उदघाटन किया। क्लब ने इस की सफाई व मरम्मत करवाई । इसी सब के अंतरगत क्लब ने बावडी के नाले,नयी टाइलें, रंग रोगन करवाया। इस का उद्घाटन इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट ई स ओ की श्रीमती संगीता त्रेहान ने किया। व जनता से इसे साफ रखने की गुजारिश भी की।। क्लब अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका को उनकी मेहनत के लिए सराहा। इस अवसर पे सोलन क्लब पूर्व प्रेजीडेंट श्री मती आरती,ईंदू ,नीलम, सीमा, खुशबू व तनवी आदि उपसथित रहीं । उक्त समस्त जानकारी इनरव्हील क्लब सोलन की सक्रिय सदस्या मिसेज खुश्ब बामटा ने इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब डे के भव्य आयोजन के मौके पर अल्फा न्यूज़ इंडिया से सांझी की। उन्होंने कहा कि समस्त दुनिया में आज ही के दिन दुनिया की विशेषकर महिलाओं की सबसे बड़ी संस्था इनरव्हील क्लब फॉर विमेन विश्व पटल पर होंद में आई थी। यह गर्व का विषय है कि वॉलिंटियर्स सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन आफ वर्ल्ड की सोलन ईकाई की सदस्या मिसेज खुश्बू बामटा ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते भी आज के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है। और सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने मौलिक और नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए परिवारिक सामाजिक तमाम जिम्मेदारियों को निभाने में अव्वल रहने पर शाबाशी दी है।। और उनके स्वस्थ भविष्य की भी कामना की है।।