- चंडीगढ़/अयोध्या :- 9 जनवरी:- अल्फा न्यूज़ इंडिया धर्म डेस्क:– सृष्टि रचयिता दशरथ नंदन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी महाराज का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य सफलता से संपूर्णता की राह पर अग्रसर हो रहा है। पूरा विश्व मंदिर के निर्माण कार्य के जल्दी संपन्न हो जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मंदिर निर्माण मैं हर प्रकार की परंपरागत प्राचीन समय से चली परंपराएं सब बखूबी निभाई जा रही हैं। और हर धर्म जात नस्ल संप्रदाय से भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले भले इंसान, अपनी नेक कमाई से कुछ अंश मंदिर निर्माण के कार्य सेवा में जुटा रहे हैं।।
आज अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए गोटेगांव में एक कार्यालय का उद्घाटन हुआ।सरस्वती स्कूल में बने इस कार्यालय में सबसे पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।साथ ही एक रैली निकाली गई जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सरस्वती स्कूल पहुंची।गौरतलब है,कि नगर में राम मंदिर निर्माण के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर संग्रह कर रहे हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया भारतवर्ष की पावन भूमि पर अपने आदर्श कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भगवान श्री राम जी में श्रद्धा आस्था रखने वालों से करबद्ध निवेदन करती है कि अपने यथा समर्थन से अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर भवन निर्माण हेतु श्री सेवा में समर्पित करें और अपने वीडियो और वंशजों को जन्म मरण के चक्कर से राहत दिलाते हुए उनके निमित्त महान दान श्रमदान जरूर करें जिस भगवान ने यह सृष्टि रची है यह भव्य भवन पुणे की स्मृति में उन्हीं की पावन जन्म धरा पर उक्त मंदिर का निर्माण यशस्वी गौरव गाथा का आधार बनेगा यह भारत और भारत वासियों के लिए गौरव का परचम है।
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए गोटेगांव में भी राशि संग्रह का काम शुरू हो चुका है।गोटेगांव में इसके लिए कार्यालय भी सरस्वती शिशु मंदिर में बनाया गया है।कार्यालय मे उदघाटन के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इसके बाद एक रैली निकाली गई।जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होकर सरस्वती स्कूल पहुंची।राम मंदिर निर्माण के लिए गोटेगांव के नागरिक बढ़ चढ़ कर संग्रह कर रहे हैं।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे धर्म आचार्य मनीष पाठक,राजकुमार जैन डॉ जितेंद्र चौबे,मंडल अध्यक्ष अभिषेक पटेल,पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार भी मौजूद रहे।सभी ने नागरिकों से राम मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील भी की।