, सीएचबी मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन ने दीं नववर्ष की शुभकामनाएं

Loading

चंडीगढ़ 1 जनवरी आर के विक्रम शर्मा एनके धीमान  वर्ष विश्व 20 20 को अलविदा कहते हुए नव वर्ष का मंगलमय आगमन हो रहा है पूरा विश्व अपने अपने संचार माध्यमों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं देने में व्यस्त हैं नाना प्रकार के सोशल नेटवर्किंग के जरिए समाचार पत्रों टेलीविजन रेडियो और मोबाइल यंत्रों के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का क्रम जारी है चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की मिनिस्ट्रियल स्टाफ की यूनियन के प्रधान शमशेर सिंह ने यूनियन के अपने पदाधिकारी साथियों सहित हाउसिंग बोर्ड की दोनों मिनिस्ट्री ऑफ टेक्निकल कर्मचारी समाज को नव वर्ष की मंगल कामनाएं दी हैं प्रधान शमशेर सिंह ने इस मौके पर बीते वर्ष की उपलब्धियों और महामारी से वैश्विक मानव हानि का जिक्र करते हुए महामारी के जल्दी खत्म होने और सभी के स्वस्थ दीर्घायु होने की मंगल कामना सभी को दी शमशेर सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शीर्ष अधिकारियों से लेकर गेटकीपर तक सभी को मिल मिल कर शुभकामनाएं दी और देखा गया कि यूनियन के हर साल की तरह इस व्यवहार को सभी ने सिर माथे पर लेते हुए यूनियन की भी बढ़ोतरी के लिए मंगलकामनाएं दी ‌‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160487

+

Visitors