चंडीगढ़ :- 05 जनवरी:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :- स्थानीय सेक्टर 13 यानी मनीमाजरा के दर्शनीबाग़ मे ठेकेदार दिनेश, मंटुन द्वारा भंडारा चलाया गया । जिसमें भाजपा के जिला 4 के अध्यक्ष मनीष भसीन (मनु) और भाजपा जिला 4 युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक भट्ट, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला सचिव सुभाष मौर्या ने मिलकर लंगर मे सेवा की। नववर्ष के उपलक्ष्य में यह कढी, चावल, छोले, पूरियां, सब्जी और ताज़ी जलेबियों का लंगर लगाया गया । लंगर सेवा मे दर्शनीबाग़ के युवा नेता अजय(हनी), मुकेश राय, फूलो, विदेशी, सम्भो, रामानंद राय, ललन राय,राम चंद्र , श्याम सुन्दर, सनी, देवेंदर शर्मा, रामफल आदि ने लंगर मे सहयोग दिया।
हिंद संग्राम परिषद जो कि राष्ट्र व मानव सहित समाज की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है,की मनी माजरा इकाई के पदाधिकारियों ने उक्त भंडारा आयोजित करने वाले सभी परोपकारी और इंसानियत प्रेमी सज्जनों के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे भंडारा आयोजन हम सभी को एक सूत्र में बांधने में कारगर साबित होते हैं। और भविष्य में इस तरह के भंडारे हमेशा हर स्तर पर आयोजित किए जाते रहने चाहिएं। ताकि हमारा समाजिक भाईचारा आपस में मजबूत होकर उभरता रहे।