चंडीगढ़/लखनऊ :-28 दिसंबर : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने गरीब बच्चों के बचपन को संवारने का फैसला लिया है। इसी कारण मिशन शक्ति अभियान के तहत बालश्रम और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को चिन्हित करने का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गया है। इस माह की थीम भिक्षावृत्ति, बालश्रम और मानव तस्करी के उन्मूलन पर आधारित है।
बच्चों को सम्मान और सुरक्षा देने के लिए जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से इस कार्य को शुरू किया गया है। इसके तहत इन बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला कराने के साथ ही उनको आर्थिक तौर पर मदद कर सशक्त बनाया जा रहा है।
लखनऊ मंडल के मुख्य परिवीक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने बताया कि इस कार्य में श्रम विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को चिन्हित कर उनका सर्वेक्षण कर रहीं हैं। इनका दाखिला कराने के साथ ही हाइजिन किट और बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है।
योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान के जरिए बच्चों को सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को शहर के चौराहों, ब्लॉक को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत चाइल्डलाइन, बाल कल्याण समिति समेत 50 एनजीओ ने राजधानी के 31 चौराहों को गोद लिया है। गोद लेने की प्रक्रिया के शुरू होने से संस्थाओं द्वारा चिन्हित बच्चों को योजना का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है।
प्रदेश में गरीब बच्चों से जबरदस्ती बालश्रम व भिक्षावृत्ति कराए जाने के खिलाफ इस बड़ी मुहिम को प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिससे एक ओर प्रदेश में बाल मजदूरी, बाल अपराधों के मामलों में गिरावट आ रही है। वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने वाले परिवारों की संख्या में भी गिरावट आई है।
चंडीगढ़ के निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य करने वाले परोपकारी परिवार मंच नेवी चंडीगढ़ प्रशासन और फैमिली वेलफेयर विभाग सहित अनेकों नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन से अपील की है कि वह भी इस प्रकार के जनहित के कार्य बाल सुधार कार्य बालश्रम से मुक्त बालकों की शिक्षा रहन-सहन खान-पान स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जरूरतों की ओर कदम बढ़ाते हुए उन्हें गोद लें। परोपकारी परिवार जल्दी ही चंडीगढ़ के प्रशासक जो कि पंजाब के राज्यपाल भी हैं, उन्हें पत्र लिखकर इस बारे में अवगत करवाएगा और गुहार लगाएगा कि ऐसे बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। और उचित ठोस कदम उठाकर उनके बचपन को सही तरीके से प्रफुल्लित होने का अवसर और सुविधाएं प्रदान की जाएं। परोपकारी परिवार के संस्थापक और स्वैच्छिक व अवैतनिक संचालक आर के शर्मा विक्रमा ने कहा है कि स्थानीय भाजपा सांसद किरण खेर को भी पत्र लिखकर समाज के इस कर्णधार बाल परिवार की ओर विशेष ध्यान आकर्षण गुहार लगाता हुआ पत्र प्रेषित करेगा।।