चंडीगढ़/फिरोजाबाद : 30 दिसंबर:– अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— देश के सबसे बड़े प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज हो और सर्वे सर्वा योगी आदित्यनाथ हों प्रांत में मुख्यमंत्री, तो वहां कायदे-कानून और अनुशासन, शिष्टता की भला कौन पैरवी नहीं करेगा।। उत्तर प्रदेश में अब वाहनों पर विशेष कर जाति को लिखना गैर कानूनी मुकर्रर कर दिया गया है। जिस किसी आमुक के वाहन पर जाति जैसे कि पंडित, ब्राह्मण या शर्मा और राणा, राजपूत आदि आदि लिखा पाया गया, तो तुरंत वाहन का चालान काट दिया जाएगा। इस अधिसूचना के बाद यूपी की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी में दिखाई दे रही है। यूपी सरकार के शिक्षाविद् तेजतर्रार कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का अक्षरत पालन किया जा रहा है। और पुलिस ढीठ, मनमौजी और पूंजीपतियों के बिगड़ैलों पर नकेल कस रही है। यही नहीं, ब्यूरोक्रेट्स और सफेद खद्दर धारी नेताओं पर भी पुलिस की तिरछी नजर साफ देखी जा रही है।।
यूपी में “जाति लिखी, तो गाड़िया ज़ब्त” करने का आदेश होने के बाद सख्त हुई पुलिस ने ,फ़िरोज़ाबाद में भी कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग की !! जिसमे अपनी गाड़ियों पर,राजपूत,यदुवंशी,ब्राह्मण,जाट और दूसरी जातियों के नाम लिखे पाते गये।।
जिसको लेकर पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया।। और कानूनी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर खूब शिकंजा कसा।। पुलिस की उक्त कार्रवाई को लेकर भाईचारे के लिए एक बुनियादी पहल करार दिया है।। और इस दौरान एक कार पर “ब्राह्मंड” लिखे होने पर उसका चालान किया गया !! अभी निकट भविष्य में भी पुलिस अपना अभियान तेज कर जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही करेगी।