चंडीगढ़ /लुधियाना: 13 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ अजय पाहवा :– नीच और मानवीय निंदनीय कृतयों पर शेखी बघारते हैं। और अपने से निर्बल असहाय व दुर्बल खासकर नाबालिग बच्चियों को वासना हिंसा जुल्म हवस का शिकार बनाते हैं। और हम यह कह कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं कि कानून तो इनकी मुट्ठी में है। और पुलिस को यह पैरों तले रखते हैं।
लुधियाना में ऐसे ही लोकतंत्र के लचर लचीले कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए एक शराबी बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी का चरित्र तार-तार कर डाला है। वहशी दरिंदे ने पीड़िता को खूब डराया धमकाया। आखिर बच्ची ने अपने बाप रामनरेश जो कि मूल रूप से बिहारी है, के दुष्कर्म का कच्चा चिट्ठा अपनी मां के साथ खोला। और मां ने जाकर पुलिस में शिकायत दी। रामनरेश ने अपनी इस बच्ची को खूब डराया धमकाया भी था। लड़की की मां ने बताया कि वह एक बेटा और तीन बेटियों की मां है। इनका बाप फैक्ट्री में मजदूर है। और खूब शराब पीता है। अक्सर ड्यूटी से बहाना कर के घर आता था। और बच्ची से दुष्कर्म करता था। 11 दिसंबर को भी वह घर आया और नशे में धुत अपनी बेटी को अपनी वासना का शिकार बनाया। और खूब डराया धमकाया । शाम को थकी हारी मां जब काम से लौटी। तो दरिंदगी की मारी बेटी ने रो-रो कर अपना बुरा हाल करने वाले शराबी बाप की करतूत मां को बताई। शराबी बाप ने बेटी को बुरी तरह से पीटा भी और किसी को ना बताने के लिए खूब धमकाया भी था। पीड़िता की मां ने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाई। लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है। और आगे की जांच पड़ताल जारी है कि दरिंदे बाप ने इस बच्ची के अलावा घर में और बच्चों के साथ कहीं दुष्कर्म तो नहीं करता रहा। पुलिस बहुत बारीकी से हर पहलू से जांच कर रही है कि क्या वाहशी दरिंदे ने अड़ोस पड़ोस की बच्चों पर तो कहीं ऐसा जुल्म नहीं ढाया। और घर की दोनों दूसरी बच्चियां भी क्या इसकी वासना का शिकार हो चुकी है या नहीं।। रामनरेश मूल रूप से बिहार प्रांत का रहने वाला है ।। और अपनी बीवी, तीन बेटियों और एक बेटे के साथ यहां मेहनत मजदूरी करता है।।