चंडीगढ़:- 20 दिसंबर :-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा:— कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरे विश्व की व्यावसायिक और घरेलू गतिविधियों का पहिया जाम ही हो चुका है। ऐसे में हर इंसान हर व्यवसायी बुरी तरह से आर्थिक घाटे के चलते मानसिक और शारीरिक यातनाओं का शिकार होकर रह गया है। इस सबसे हिमाचल महासभा चंडीगढ़ भी प्रभावित हुए बिना नहीं रही है इसी वजह से कोविड-19 के चलते 9 महीने बाद आज 20 दिसंबर 20 रूपीस को हिमाचल महासभा की बैठक प्रधान डॉ सतीश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक सेक्टर 41 के समुदायिक केंद्र में तकरीबन 36 सदस्य और पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई सभा ने अनेक मुद्दों पर गंभीरता से परिचर्चा की और इन सबसे पहले हिमाचल महासभा के दिवंगत हुए 2 सदस्यों के परिजनों के निमित्त 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई प्रधान डॉ सतीश शर्मा ने कहा कि हिमाचल में होने वाले आगामी छोटी इकाइयों जैसे पंचायत जिला परिषद ब्लॉक समिति आदि के चुनावों में उन साफ-सुथरी हस्तियों को आगे लाया जाए जो समाज को हमारे हिमाचल समाज को एक नई दिशा देकर उसकी दशा में व्यापक सुधार करने की क्षमता रखते हैं इस मौके पर पृथ्वी सिंह कश्मीर चंद वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए महासचिव ने बताया कि कोविड-19 के दौरान हिमाचल महासभा ने भूखों के लिए भंडारे और भूखी गायों के लिए गौशालाओं में जा जाकर हरे चारों हरे चारे की व्यवस्था और फिर अस्पताल में खून की कमी को पूरा करने के लिए अपना फर्ज सहयोग देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। प्रधान शर्मा ने हिम केयर चौकी कैंसर के मरीजों के लिए आर्थिक सहयोग की व्यवस्था करने में अग्रणी है कि बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। समस्त सभा गणों और सभा पदाधिकारियों ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव विक्रांत शर्मा और अल्फा न्यूज़ इंडिया के समाजिक पत्रकार आरके विक्रमा शर्मा जो कि भविष्य में हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की डिजिटल कवरेज के बतौर प्रभारी निस्वार्थ व निशुल्क रूप से अपनी सेवाएं देंगे, उनका भी तहे दिल से धन्यवाद किया गया।।