इंसानियत और सदभावना की सेवा हेतु “*परोपकारी परिवार*” का गठन

Loading

चंडीगढ़ 15  दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान:—🙏 आज पूरा विश्व नाना प्रकार की महामारियों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।‌ और ऐसे में विज्ञान के पास किसी तरह का भी कोई रास्ता नहीं है, जिससे मानवता और मानव समाज का बचाव हो सके।। ऐसे में इंसानियत को चिरायु रखने के लिए जरूरत है।। हम सब एक होकर जरूरतमंदों की, बीमारों की व अपाहिजों की असहायों की दिल खोलकर मदद करें।।

अल्फा न्यूज़ इंडिया और परफेक्ट मीडिया पीआर के सांझे प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों से इंसानियत पसंद व समाजसेवी लोगों को एकत्रित करके “”परोपकारी परिवार”” नामक संगठन का गठन किया गया है!! जिसका उद्देश्य निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को अपनी सामर्थ्य मुताबिक मदद पहुंचाना है।। परोपकारी परिवार में अनेकों लोग स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं।‌ परोपकारी परिवार जल्दी ही अपने सबसे छोटे स्तर या इकाई एकल परिवार से अपने अपने सामर्थ्य मुताबिक लोगों की मदद करेगा।‌

इस मौके पर अल्फा न्यूज़ इंडिया के सर्वे सर्वा पंडित आर के शर्मा विक्रमा जी ने “अंश” 7 वर्षीय बालक की आर्थिक मदद के लिए ₹501 देते हुए परोपकारी परिवार की ओर से अनुकरणीय कदम उठाया है।। इस बच्चे के माता-पिता बचपन से टूट रही इसकी हड्डियों का इलाज करवाने के लिए अपना सारा धन खर्च कर चुके हैं!! और अब पाई पाई को मोहताज हैं!! ऐसे में समाजसेवी रंजीत सिंह ने यह व्यथा अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताइ, तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के पंडित आर के शर्मा विक्रमा ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया।। इस कदम को आगे भी बहुत सारे लोग आगे बढ़ाते जाएंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159186

+

Visitors