पहली मर्तबा चलाई डबलडेकर, बन गया न्यूजमेकर, बड़े हादसे से बचा सांताक्रुज हाइवे का यातायात
मुंबई /चंडीगढ़ ; 3 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा ;—-ये तस्वीर किसी लोहे से बने मॉडल की नहीं है ! ये किसी मुंह बाये अजगर या व्हेल मछली आदि का मॉडल भी नहीं है ! तो सोच में मत उलझो ये तस्वीर एक डबल डेकर बस की है ! फिर क्या इसने अपना मुंह सवारियों के चढ़ने उतरने के लिए खोल रखा है ! ये या सिर्फ हवा खाकर ही चलती है ! तो प्यारे पाठकों अपने दिमाग के घोड़ों को विश्राम दें और सुने इस हैरत में डालने वाली डबल डेकर बस की इस बेहूदा शक्ल की कहानी की खबर ! ये नजारा मुंबई की सड़कों पर जिसने भी देखा, दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गया ! नजारा ही दिल कंपा देने के लिए काफी था ! सांताक्रुज हाइवे पर डबलडेकर ये बस जब हादसे का शिकार हुई तो देखने वालों के हुजूम जुड़ते चले गए ! बस ने जब एक मजबूत लोहे का बड़े ऊँचे वाहन रोकने वाला अवरोधक क्रॉस किया तो डबल डेकर बस की छत के परखचे उधड़ते गए ! जैसे कि सब जानते है मुंबई की बरसात और दिल्ली की गर्मी जब बोलती तो सर चढ़ कर बोलती है ! मूसलाधार बरसात और ऊपर से डबलडेकर बस के साथ ये हादसा होना किसी बड़ी अनहोनी के घटने का सबब बन सकता था ! मुंबई बेस्ट एरिया में ये बस सर्विस चलती है ! सड़क पर ऊँचे और बड़े बड़े वाहनों की रोकथाम के लिए लोहे का ये बैरिकेड एल शेप में सड़क के दोनों ओर स्थापित कर रखा है ! जैसे ही बस नीचे से निकलने लगी उक्त बैरिकेड्स में फंसने पर छत की मजबूत लोहे की चादर उधड़ती गई ! सड़क पर खूब रश भी था ! पर बड़े हादसे होने से बचते रहे ! कैसे तो सुनो डबलडेकर बस को चलाने वाला इससे पूर्व सिर्फ सामान्य बस ही चलता था ! और डबलडेकर बस आज पहली मर्तबा ही ड्राइव कर रहा था और रोजाना इसी रस्ते से गुजरता था ! लेकिन आज की अनहोनी का सबब कि वो ये भूल गया आज वह बस कौन सी ड्राइव कर रहा है ! पुलिस के मुताबिक बड़ा हादसा नहीं हुआ, ये भगवान ने ग़नीमत रखा कि ज्यादा माली और जानी नुकसान भी होने नहीं दिया !