पहली मर्तबा चलाई डबलडेकर, बन गया न्यूजमेकर, बड़े हादसे से बचा सांताक्रुज हाइवे का यातायात

Loading

पहली मर्तबा चलाई डबलडेकर, बन गया न्यूजमेकर, बड़े हादसे से बचा सांताक्रुज हाइवे का यातायात
मुंबई /चंडीगढ़ ; 3  जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा ;—-ये तस्वीर किसी लोहे से बने मॉडल की नहीं है ! ये किसी मुंह बाये अजगर या व्हेल मछली आदि का  मॉडल भी  नहीं है ! तो सोच में मत उलझो ये तस्वीर एक डबल डेकर  बस की है ! फिर क्या इसने अपना मुंह सवारियों के चढ़ने उतरने के लिए खोल  रखा है ! ये या सिर्फ हवा खाकर ही चलती है ! तो प्यारे पाठकों अपने दिमाग के घोड़ों को विश्राम दें और सुने इस हैरत में डालने वाली डबल डेकर  बस की इस बेहूदा शक्ल की कहानी की खबर ! ये नजारा मुंबई की सड़कों पर जिसने भी देखा, दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गया ! नजारा ही दिल कंपा  देने के लिए काफी था  ! सांताक्रुज हाइवे पर डबलडेकर ये बस जब हादसे का शिकार हुई तो देखने वालों के हुजूम जुड़ते चले गए ! बस ने जब एक मजबूत लोहे का बड़े ऊँचे वाहन रोकने वाला अवरोधक क्रॉस किया तो डबल डेकर बस की छत के परखचे उधड़ते गए ! जैसे कि सब जानते है मुंबई की बरसात और दिल्ली की गर्मी जब बोलती तो सर चढ़ कर बोलती है ! मूसलाधार बरसात और ऊपर से डबलडेकर बस के साथ ये हादसा होना किसी बड़ी अनहोनी के घटने का सबब बन सकता था ! मुंबई  बेस्ट एरिया में ये बस सर्विस चलती है ! सड़क पर ऊँचे और बड़े बड़े वाहनों  की रोकथाम के लिए लोहे का ये बैरिकेड एल शेप में सड़क के दोनों ओर  स्थापित कर रखा है ! जैसे ही बस नीचे  से निकलने लगी उक्त बैरिकेड्स में फंसने पर छत की मजबूत लोहे  की चादर उधड़ती गई ! सड़क पर खूब रश भी था ! पर बड़े हादसे होने से बचते रहे !   कैसे तो सुनो डबलडेकर बस को चलाने वाला इससे पूर्व सिर्फ सामान्य बस ही चलता था ! और डबलडेकर बस आज पहली मर्तबा ही ड्राइव कर रहा था और रोजाना इसी रस्ते से गुजरता था ! लेकिन आज की अनहोनी का सबब कि वो ये भूल गया आज वह बस कौन सी  ड्राइव कर रहा है !  पुलिस के मुताबिक बड़ा हादसा नहीं हुआ, ये भगवान ने ग़नीमत रखा कि  ज्यादा माली और जानी  नुकसान भी होने नहीं दिया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159178

+

Visitors