तेजी संधू अभिनीत “”लुतरो “” की प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में

Loading

तेजी संधू अभिनीत “”लुतरो “”  की प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में 

चंडीगढ़ ; 3 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–पंजाबी फिल्मे आज नैशनल ही नहीं बल्कि इंटर नैशनल वाइड ख्याति और बेहतरीन  करने में अग्रणी पंक्ति में शुमार हो रही हैं ! पंजाबी माँ बोली में बनने वाली फिल्मों के प्रति अन्यत्र भाषाओँ के   सिनेदर्शकों में क्रेज बढ़ता देखा जा रहा है ! ऐसे ही चाहतगीर और पंजाबी सिनेमा के चितरवर्ग के लिए फोक फिल्मन स्टूडियो और सबी सांझ शर्त पंजाबी फिल्म ” लुतरो ” लेकर जल्दी ही दर्शकों में हाजिर होंगे ! इसी फिल्म के बाबत एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय प्रेस क्लब चंडीगढ़ में बुधवार को बाद दोपहर आयोजित की जाएगी ! 

फिल्म की नायिका जानीमानी पंजाबी और हिंदी फिल्मों की नामचीन अदाकारा तेजी संधू व् प्रभजोत रंधावा सहित निर्माता शमशेर कौड़ा  और हरमन गिल निर्देशक भगवंत कंग आदि बाद दोपहर 02-30 बजे बुधवार को मीडिया पर्सन्स से रूबरू होंगे ! ये जानकारी  संदीप कैरों ने अल्फ़ा न्यूज इंडिया को बताया कि तेजिंदर कौर संधू [तेजी संधू ने पंजाबी में तकरीबन 22 फ़िल्में और हिंदी में दो फ़िल्में अभिनीत की हैं !  उक्त शार्ट फिल्म की  स्टोरी जतिंदर हंस ने लिखी है ! स्पोर्टिंग्स  आर्टिस्ट में बनीत  शमशेर सिंह गिल पम्मा हरगुन परमिंदर देओल रणबीर ढिल्लों नीना वर्मा गहुमन जनींपुर हैं और एडिटर इंद्रजीत सिद्धू बैकग्राउंड म्यूजिक जगज़ सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158669

+

Visitors