सुसनेर :14 दिसंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:– विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के नलखेड़ा के समीप ग्राम रिछी से चार ट्रकों में ठुसठुस कर गायों को गो अभ्यारण सांलरिया ले जाते समय सालरिया बावड़ी पर ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम 2004 की धारा 4 , 6 , 9 मध्य प्रदेश पशु कृषिक परीक्षण अधिनियम 1959 की धारा 4 ,6 का 10 ,11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ वा 429 के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।