ढाई किलो के हाथ की नहीं, सन्नी के कंधे की हुई सर्जरी

Loading

चंडीगढ़:- 4 दिसंबर:-आर के विक्रम शर्मा/ एनके धीमान:– बॉलीवुड के सदाबहार गरम धरम जी व बीबी प्रकाश कौर के हिट एंड फिट बड़े लाडले  बेटे और बॉलीवुड में ढाई किलो का हाथ वाले सन्नी देओल के कंधे की मुंबई में ही सर्जरी पिछले दिनों सफलतापूर्वक की गई।। सन्नी ने बहुत राहत महसूस की। लेकिन कंप्लीट रेस्ट और सुकून के लिए देव भूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली में चले गए। सनी देओल देवभूमि में तकरीबन एक महाशय संपूर्ण विश्राम के मूड में मनाली में स्टे किए हुए हैं। और वहां की शांत वादियों में शारीरिक और मानसिक तौर पर पूर्णतया विश्राम किया।। लेकिन यहां सन्नी देओल को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया।। कमजोरी अभी भी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है हालांकि गंभीर स्वभाव के धनी सनी देओल हिट एंड फिट दिखाई दे रहे हैं।

सनी देओल का यहां जब करोना वायरस का टेस्ट लिया क्या तो है पॉजिटिव निकले और कुल्लू के ही डॉक्टर सीनियर मेडिकल अफसर ने इसकी अधिकारिक पुष्टि भी की कि सन्नी देओल इस वक्त कोविड-19 के पंजों में जकड़े हुए हैं। लेकिन चिंता की कहीं भी कोई भी गुंजाइश नहीं है। और जल्दी ही वे स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने लाखों-करोड़ों शुभचिंतकों और फैंस के सामने हाजिर होंगे।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160444

+

Visitors