चंडीगढ़ ; 29 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—ज्योतिष पराविज्ञान अकादमी की ओर से सेल्फ हिप्नोसिस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सेक्टर 37 स्थित कश्यप भवन में किया गया। उक्त कार्यशाला में नकारात्मक विचारों को दूर करने के तरीके बताए गये।
इसमें एक्सपर्ट एन. सी. बेदी ने विभिन्न प्रकार के नकारात्मकता व तनाव को दूर करने के ढंग बताए जिससे कोई भी व्यक्ति अपने तनाव को दूर करके आंतरिक बल को बढ़ा सकता है । 25 लोगों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया ! और सभी ने उक्त सिद्धांत भरी थ्यूरी और प्रणाली को खूब सराहा। ज्योतिष पराविज्ञान अकादमी की डायरेक्टर डॉ. मीना शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला हम समय-समय पर आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी दर्शन विभाग के प्रोफेसर सुधीर बवेजा ने सभी को प्रमाण पत्र दिए और कहा कि युवा वर्ग को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए यह आत्मशक्ति को बढ़ाने के लिए संजीवनी का काम करता है।