निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प में लगभग 450 का हुआ चैकअप
चंडीगढ़ 29 जूलाईः अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चैरिटेबलफांऊडेशन द्वारा आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में निशुल्क मेडिकल चैक-अप कैम्पलगाया गया। मैडिकल लेबॉटरी एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा अपना निशुल्क भरपुर योगदान दिया। इसअवसर पर एसोसिएशन के प्रधान संजय मेंहदीरत्ता जी और डॉक्टर अमरीक सिंह जी की टीम ने आए हुएश्रद्धालुओं का पूरे आदर भाव से चैकअप किया और मुफत में दवाईयां भी दी गई। अक्तूबर माह में सैक्टर15 के सत्संग भवन में होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर चंडीगढ़ संतनिरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी, संत निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक श्रीआत्म प्रकाश जी, चंडीगढ़ के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी, सैक्टर 15 के मुखी श्री सोहन सिंह बांगा जीव सेवादल के संचालक श्री जगदम्बा प्रसाद जी और सभी सेवादल अधिकारी उपस्थित थे।
श्री कश्यप जी ने निरंकार प्रभु का सिमरन करवा कर इस कैम्प की शुरूआत की और कहा कि चेरिटेबलफाउंडेशन भारत वर्ष में हर साल ऐसे कैम्प लगाये जाते हैं। संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन रक्त दान केअतिरिक्त रेलवे स्टेशनों की सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान, निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र,चैरिटेबल डिसपैंसरी, प्राकृतिक आपदाओं के समय निरंकारी मिशन सेवा में योगदान देता रहता है।