- चंडीगढ़ 14 नवंबर आर के विक्रम शर्मा करण शर्मा दीपावली खुशियों का अलास्का भाईचारे का बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का पर्व है पूरा देश और विश्व के कोने कोने में बसते भारतीयों ने दीपावली को मनाने की अपने-अपने परंपरा धर्म रिवाज मुताबिक क्यारियां छेड़ रखी हैं घर दुकान में धार्मिक स्थल दुल्हनों की तरह सजे हुए हैं कोरोनावायरस महामारी की मार और सर्दी का प्रभाव दीपावली की खुशियां आदान प्रदान करने के रास्ते आड़े नहीं आ रही हैं।
कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए और इसके कुप्रभावों से बचने के लिए लोगों ने इस बार अपने अपने घरों में ही अधिकतर बैठकर दीपावली परिवार संग मनाने का क्रम छेड़ रखा है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को एक दूसरे की संपन्नता, समृद्धि, स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं देने का आदान-प्रदान जारी है।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से ऑल इंडिया रेडियो चंडीगढ़ की उदघोषिका बानो पंडिता, और आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में स्थापित हस्ताक्षर मोनिका शर्मा आभा अदिति कलाकृति हब आफ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट की प्रोफेशनल आर्टिस्ट और अर्चना सोढ़ी, यूको बैंक की प्रबंधिका सहित जानी-मानी ज्योतिष और टैरो रीडर प्रभजोत कौर और एचडीएफसी बैंक चंडीगढ़ से रुचिका व टैरो रीडिंग के क्षेत्र में नामचीन कामयाब हस्ताक्षर कृति कोहली लुधियाना व गरीब असमर्थ बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए काफिला द इंडिया फाउंडेशन की संचालिका पूर्व प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल, अमृतसर से गृहणी सुमन शर्मा, श्वेता पठानिया, गृहणी चंडीगढ़, जनरल इंश्योरेंस चंडीगढ़ की ऑफिसर अंजू भट्टी व चंडीगढ़ प्रशासन के फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर मणि और उपायुक्त विभाग चंडीगढ़ की सीनियर असिस्टेंट सरोज खिल्लन सहित दिल्ली रोहिणी से अध्यापिका रेखा दीपक भालेराव और जर्नलिस्ट सुमन बैदवान नई दिल्ली, जयपुर से एडवोकेट विनीता शर्मा विनी और चंडीगढ़ प्रशासन से सीनियर असिस्टेंट विभाग कक्कड़ ने मानव समाज के स्वास्थ्य लाभ और सुख समृद्धिओं खुशियों वह सम्पन्नताओं आदि के लिए मुक्त कंठ से अपार शुभकामनाएं मंगलमय फलीभूत हों, प्रेषित की हैं। सभी ने समस्त विश्व और भारतवर्ष के वासियों के लिए करबद्ध प्रार्थना करते हुए सब के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।।