जन्मशताब्दी वर्ष समापन समारोह कार्यक्रम की प्रेस कवरेज हेतु आमंत्रण

Loading

चंडीगढ़/शिमला:- 7 नवंबर:– अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :– कल रविवार की प्रात  11.00 बजे श्रद्धेय दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समापन समारोह का सभागार, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बंडारू दत्तात्रेय जी माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश उपस्थित रहने वाले हैं। इसके अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि श्री रामेश्वर दास जी क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अध्यक्षता डाॅ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश एवं अध्यक्ष समारोह समिति द्वारा की जा रही है।

कार्यक्रम की मीडिया कवरेज के लिए प्रतिनिधि पत्रकार, छायाकार व वीडियोग्राफर आदि डाॅ. नरोत्तम ठाकुर, संयोजक, श्री दत्तोपन्त ठेंगड़ी जन्मशताब्दी समारोह समिति,हिमाचल प्रदेश द्वारा सादर आमंत्रित किए गए हैं।। कुछ कार्यक्रम की कवरेज के लिए अगर किसी भी प्रकार की कठिनाई पेश आती है तो तुरंत मोबाइल नंबर – 9418074705, 70189 31472 पर तुरंत नेशन को संपर्क करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158881

+

Visitors