सांसद रतनलाल कटारिया को मातृ शोक, वीरेश शांडिल्य ने बंधाया ढांढस

Loading

चंडीगढ़ / अंबाला: 1 नवंबर: – आरके विक्रम शर्मा / एनके धीमान: – एंटी टेर्रीस्ट एमएम इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य आज केंद्रीय मंत्री व अम्माला से सांसद रत्न लाल कटारिया की माता परवारी देवी (95) की फूल रसम में लाडवा स्वर्ग पूरी में शामिल हुए व रत्न लाल कटारिया व परिवार को सांत्वना दी व कटारिया को श्रवण पुत्र ने इस मौके पर शंदिल्य ने रत्न लाल कटारिया के पिता ज्योति प्रसाद जी को सांपना दी। सोमवार को हरिद्वार में परवारी देवी जी की अस्थियों को गंगा जी मे प्रवाह किया जाएगा। 9 नवंबर 2020 को ब्लू हैवन लाडवा में परवारी देवी जी की अंतिम अरदास सम्पन्न होगी। *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159752

+

Visitors